IPL 2020: Harbhajan Singh likely to mis IPL, CSK may get another blow | वनइंडिया हिंदी

2020-09-04 45

Harbhajan Singh is yet to officially inform Chennai Super Kings about his availability and the team is preparing for life without the off-spinner in this year's IPL. Earlier, it came to light that two Chennai Super Kings players along with 11 support staff members had tested positive for coronavirus and that led to the BCCI issuing a statement that strict protocols were being followed and there was no reason to worry.

आईपीएल 2020 की शुरुआत जल्द ही यूएई में होने वाली है, लेकिन यूएई पहुंचने के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चैन्नई सुपर किंग्स की टीम मुश्किलों में फंसी हुई नजर आ रही है, टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस साल आईपीएल खेलने से महरूम रह सकते हैं। भज्जी ने अभी तक आइपीएल न खेलने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों की मानें तो पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आइपीएल नहीं खेलने का मन बना लिया है। अगले सप्ताह वह इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।

#IPL2020 #HarbhajanSingh #SureshRaina